इस सरकारी बैंक के 1 शेयर के बदले मिलेंगे 5 शेयर, बैंक ने किया शेयर विभाजन का एलान

इस शेयर ने अभीतक अपने निवेशको के लिए अच्छे रिटर्न दिए है ऐसे में ही अभी बैंक बोर्ड की मीटिंग में स्टॉक स्प्लीट की मजूरी भी मिलगई ऐसेमे ये इस बैंक के निवेशक केलिए फायदे का सौदा होसकता है। बाते एक साल की हम बात करे तो इस स्टॉक ने 100 से भी ज्यादा बढ़त दर्ज करचुकी है वही हम पिछले 3 साल के रिटर्न के बारे में बात करे तो लगभग 250 से भी ज्यादा फीसदी ये शेयर मे बढ़ोतरी देखनेको मिली है।

इस सरकारी बैंक ने किया शेयर विभाजन का एलान, अब 5 हिस्सों में बंटेगे बैंक शेयर

इस सरकारी बैंक ने सोमवार को अपने बोर्ड मीटिंग के माध्यम से शेयर स्प्लिट का एलान किया है। ये सब जानकारी बैंक ने स्टॉक मार्किट बंद होने के बाद यदि 3.30 बजे के बाद दिए। इस बैंक ने कहा है की स्टॉक का विभाजन इस लिए किया की स्टॉक अब ज्यादा निवेश वर्ग की खरदी क्षमता में आपये। जैसे की हम सब जानते है की यदि शेयर का प्राइस काम होजये तो ज्यादा निवेशक उसमे निवेश करपायेंगे।

Canara Bank (कैनरा बैंक) ने किया Stock Split का एलान

Canara Bank Stock Split कैनरा बैंक के बोर्ड मीटिंग द्वारा शेयर मार्किट में दी गई जानकारी में बैंक ने 26 फरवरी 2024 को अपने स्टॉक में 5 शेयर में बाटने को मजूरी दे दी गई है। इस फैसले के अनुसार अब 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला शेयर अब 2-2 रुपये फेस वैल्यू शेयर में बट जायेंगे। बैंक ने ये फैसला बैंक के शेयर में लिक्विडिटी बढ़ाने, और ज्यादा निवेशक कैसे इस शेयर में निवेश कर सकेंगे इस लिए ये निर्णय लिया गया बताया।

बैंक के मुताबिक इस फैसले को रिजर्व बैंक की अनुमति मिलना बकी और इस आधार पर इस सब प्रक्रिया को पूरा होने के लिए 2 से 3 महीने का कालावधि लगने की सम्भावना है।

Canara Bank Stock Split News Feburary 2024

Leave a Comment