इस ₹1 के शेर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति क्या अब खरीदना चाहिए

Textiles stock news शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां है जो अपनी निवेशकों को काफी कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर देती आ रही है। लेकिन आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियों में मल्टीबैगर रिटर्न मिलन काफी नामुमकिन हुआ है अगर शेयर मार्केट से मल्टीबैगर रिटर्न कामना है तो निवेशकों को नई और छोटे मार्केट कैपिटल जैसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए जिससे कि निवेशक काफी कम समय में मल्टीबैकर रिटर्न बना सके। छोटे मार्केट कैपिटल वाली कंपनियां और पेनी कंपनियां अपने निवेशकों को काफी कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न देती आ रही है। ऐसी ही एक कंपनी जिसने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में करोड़पति बनाया है। कंपनी का शेयर पिछले कुछ सालों में ₹1 से बढ़कर आज के दिन के समय में लगभग 343 के आसपास ट्रेड कर रहा है। जिससे कि निवेशक अभीतक मालामाल हुए हैं।

कापड़ व्यवसाय क्षेत्र से जुड़ी ड़ी इंडो काउंट इंडस्ट्री के शेयरों में इस कारोबारी हफ्ते में हमें 15% की तेजी देखने को मिली है।

Indo Count में पिछले कुछ सालों में दिया 30000 परसेंट का रिटर्न

Textiles stock कंपनी का शेयर पिछले कुछ वर्षों में ₹1 से बढ़कर आज के समय में ₹360 पर आया है। इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को अभीतक 30000 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न बनकर दिया है। साल 2012 में इंडो काउंट इंडस्टरीज कंपनी के शेयर 1.2 रुपए के भाव पर ट्रेड करते थे, जो आज के समय में लगभग 360 रुपए से भी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

1 लाख का निवेश बनाए 3 करोड़

इंडो पाउंड इंडस्ट्रीज कंपनी ने 2012 से लेकर 2024 तक अपने निवेशकों को 30000 का रिजल्ट बना दिया है इस दौरान अगर किसी निवेशक ने 2012 इस कंपनी के अंदर ₹100000 निवेश किए होते तो आज के समय में उनकी कीमत लगभग 3 करोड़ से भी ऊपर हो चुकी होती

Indo count कंपनी इनफॉरमेशन

इंडो काउंट कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 6724 करोड रुपए का है। कंपनी के प्रॉफिट में 2022 के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। साल 2022 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 358 करोड रुपए का था जो गिरकर 2030 में 276 करोड रुपए का रहा

यह भी पडे – TATA ग्रुप के दो पेनी शेयर आने वाले समय में देख सकते हैं जोरदार रिटर्न्स

यह भी पडे – टेक्नोलॉजी सर्विस से जुड़ा यह स्मॉलकैप शेयर आपको दे सकता है जोरदार रिटर्न

Leave a Comment