इस IPO में 29 फरवरी तक निवेश का है मौका, ग्रे मार्केट से 100 रुपए प्रीमियम के संकेत

IPO: इस कंपनी का आईपीओ आज 27 फरवरी 2024 से सबस्क्रिप्शन सब निवेशकोकेलिए खुला होगया है। सब निवेशक इसमें 29 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे। IPO ओपन होने से पाहिले ही कंपनी ने 70.6 करोड़ की राशि एकर निवेशकोसे जुटाइ है। और इसीके साथ साथ ग्रे मार्किट के प्रीमियम के बारे में बात करे तो आज के दिन लगभग शेयर GMP 100 रुपये प्रीमियम पर है.

Platinum Industries का IPO सब्स्क्रिप्शन सुरु

Platinum Industries IPO प्लेटिनम इंडस्ट्रीज की 235 करोड़ रूपए जुटाने की है योजना ये IPO की माध्यम से 235 करोड़ की राशि जुटाइ जाएगी। इस सब राशि को लगभग 1.37 करोड़ शेयर्स को एक फ्रेश इक्विटी इशू के माध्यम से जुटाई जयेगी। आनद राठी के फार्म ने निवेशकोको लॉन्ग टर्म के लिए सलाह देते कहा कंपनी का वैल्यूएशन इस प्राइस पर बराबर है ऐसेमे उनोहने कहा है की ये प्राइस के हिसाब से लगभग 25 गुना है अपने PE पर और इक्विटी शेयर जारी होने के बाद मार्किट कैप 939 रूपए है और उनके नेटवर्थ पर लगभग 61 प्रतिशद है। ये cnbc के नुसार और इस फर्म के नुसार इसको लॉन्ग टर्म की रेटिंग है।

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज प्राइस ब्रैंड

Platinum Industries IPO कंपनी ने इस IPO के लिए 162 से 171 रूपए प्रति शेयर की वैल्यू बैंड तैय किइ है। सामान्य निवेशक एक लोट में 87 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते है। इसमें 50 प्रतिशद qualified institutional के लिए, 15 प्रतिशद non institute इन्वेस्टर्स रिर्जव रहेगा।

GMP कितना है ग्रे मार्किट का रेट

GMP में सबसे पाहिले यद् रहे ये एक unofficial इकोसिस्टम है जहा आईपीओ मिलने से पाहिले Data के नूसर लिस्टिंग वैल्यू का अंदाज लगे जा सकता है आजके के दिन ये वलु 100 के आसपास है ये परिस काम ज्यादा हो सकती है।

इस कंपनी का IPO 5 मार्च को लिस्ट होगा।

यह भी पडे – TATA ग्रुप के दो पेनी शेयर आने वाले समय में देख सकते हैं जोरदार रिटर्न्स

यह भी पडे – टेक्नोलॉजी सर्विस से जुड़ा यह स्मॉलकैप शेयर आपको दे सकता है जोरदार रिटर्न

Leave a Comment