यह कंपनी में 600 करोड़ का बायबैक, 29 फरवरी को खुलेगा ऑफर Zydus Life

Zydus Life Buyback जयडस लाइफ साइंसेस लिमिटेड ने आज 27 फरवरी 2024 को किया 600 करोड़ का बायबैक का एलान।

जाइडस लाइफ साइंसेस शेयर बायबैक के जरिये वो खुद की ही कंपनी ने शेयर वापस खरीदेंगी। कंपनी ने बतया की मार्किट के शेयर को घटाने और जो शेयर मार्किट में रहेंगे उसकी वैल्यू बढ़ाने के लिए ये कदम लिया जायेगा। हम पिछले महीने के अनुसार बात करे तो इस कंपनी के शेयरमें लगभग 24 फीसदी की तेजी इस शेयर ने दर्ज किइ।

Zydus Lifesciences Buyback

जाइडस लाइफ लिमिटेड ने आज 27 फरवरी को फाइनल बायबैक का एलान कर दिया है। यहाँ कंपनी टेंडर ऑफ़ रुट के जरिये 600 करोड़ का बायबैक करेंगी। इस Buyback के लिए शेयर की किमत 1005 रुपये प्रति शेयर से रहेगी। जैसे ये खबर मार्किट में आयी तो आज लगभग हमें 0.35 प्रतिशद की मामूली तेजी हमें देखने को मिली। अभी इस कंपनी के मार्किट कैप की बात करे तो 95 हजार करोडसे भी अधिक है।

Zydus बायबैक की लेटेस्ट Details

कंपनी ने बायबैक रिलेटेड स्टॉक एक्सचैंजेस को कहा है की शेयर बायबैक के लिए 29 फरवरी 2024 को खुलेगा और 6 मार्च 2024 को ये बंद होजयेगा। ये बायबैक कंपनी टेंडर रुट के माध्यम से करेगी जिसमे 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर की संख्या 59,70,149 को 1005 रुपये की कीमत में क्रीड़ा जायेगा जिसकी कुल कीमत 600 करोड़ रहेगी।

कैसे रहे जयदुस के नतीजे

पिछले तीन महीनो के नतीजे के बारे में बात करे तो इस स्टॉक ने उम्मीद से कई अधिक प्रॉफिट दर्ज किया है। 31 दिसंबर को कंपनी के रिपोर्ट के नुसार तीन महीनो मेकंपनी का प्रॉफिट 27% से बड़खर अब 790 करोड़ रुपये तक पंहुचा है।

इसमें कुल रिवेनु 6 फीसदी बढ़कर 4,505 करोड़ तक बाद गया है। जिसके कारन हमें दवा कंपनी के अपने इंडिया फार्मूला बेस बिज़नेस में 16% फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है। पर ये बिज़नेस अमेरिकन फार्मूला से लगभग 4 प्रतिशद काम हुआ है।

शेयर में मुनाफे की बात करे तो पिछले 1 साल में अभिअक इस कंपनी ने 34 परसेंट retunes अपने निवेशकों को दिए। और पिछले 6 महीनो में अभीतक इस शेयर ने 48 फीसदी बड़ा रेचन आने निवेशको को इस स्टॉक ने दिया है।

Leave a Comment