टॉप 3 पेनी स्टॉक्स इन में LIC ने निवेश किया है! क्या आपकी नजर में है यह स्टॉक

इंडियन स्टॉक मार्केट में FII एंड DII कितने पावरफुल है। ये हम सब को बताने की जरूरत नहीं है। जैसे की किसी भी स्टॉक में FII और DII का होना काफी अच्छी बात मानी जाती है। किसी भी स्टॉक में FII और DII का होने से उसे कंपनी का फंडामेंटल भी स्ट्रांग माना जाता है। FII और DII के शामिल होने से निवेश को का उसे कंपनी के प्रति विश्वास थोड़ा ज्यादा बढ़ जाता है। हमारे देश की सबसे बड़ी DII मे से एक एलआईसी भी शामिल हैं। आज हम आपके लिए ऐसे टॉप पैनी स्टॉक लाए हैं, जिसमें एलआईसी का भी निवेश बना हुआ है। (LIC Invested top penny stocks)

कौन से हैं वह पेनी स्टॉक जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

1) National Fertilizers

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है। और ये 2022 तक भारत में सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला यूरिया उर्वरक उत्पादन में भी शामिल है। जिसका ज्यादातर बहुमत भारत सरकार के पास ही है और ये एक मिनिरत्न कंपनी हैं।

इस कंपनी में एलआईसी का लगभग 8.14% प्रतिशद का मालिकाना हक है । और इस कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को (220,39%) फीसदी का रिटर्न बना कर दिया है।

2) Bliss GVS Pharma Ltd

यह कंपनी फार्मा कंपनी से जुडी ये फार्मासिटिकल फॉर्मुलेशन बनाने में लगी हुई एक स्मॉल कैप कंपनी है और अभी इसका स्टॉक शुक्रवार को 125 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का कुल मार्केट कैप लगभग 1,311 करोड़ के आसपास का है।

Bills GVS Pharma ने पिछले 2023 में 87 करोड़ रूपए का टोटल नेट प्रॉफिट कमा चुकी है। जो की साल 2021 में 68 करोड़ था । यह कंपनी आने वाले समय में अपने निवेशक को जोरदार रिटर्न बना कर दे सकती है। जिसमें प्रमोटर का सबसे ज्यादा 34.97% और एलआईसी का 6.59% हिस्सा बना है।

3) Vakrangee Ltd

वक्रांगी लिमिटेड एक टेकोलॉजी और सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो ई गवर्नेंस प्रोजेक्ट और वक्रंगी केंद्र में सहायता प्रदान करती है। टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुडी इस कंपनी का टोटल मार्केट कैप लगभग 26,54 करोड़ का है। कंपनी ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को को 58.04% फीसदी का रिटर्न दिया है। इस कंपनी के रेवेन्यू की बात करे तो 197.35‌ था जो 2023 में 198.70 बन चुका है।

इस शेयर में भी एलआईसी का 6.29 % का हिस्सा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें – प्राइवेट हॉस्पिटल को लेकर आई बड़ी खबर, क्या इस खबर से प्राइवेट हॉस्पिटल के स्टॉक पर पड़ेगा असर।

Leave a Comment