Share Market इन तीन शेयर पर रखे नजर, यह शार्ट टर्म में करेंगे मालामाल!

Stock Market के यह तीन स्टॉक, तेज़ी में निवेशकों आने वाले समय में कर सकते हैं मालामाल

अर्टिफिकल इंटेलिजेंस Artificial intelligence stock इंडस्ट्री – AI इंडस्ट्री यह भारत की सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली एक इंडस्ट्री है। भविष्य की बात करे तो AI इंडस्ट्री लगभग 2030 तक 14.72 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने की उम्मीद इन्वेस्टर्स द्वारा रखी जा रही है। अगर साधारण निवेशक भी इस सेक्टर में निवेश करते हैं तो आने वाले समय में कई गुना रिटर्न सबको मिल सकता है। लेकिन याद रखना सबसे ज्यादा रिटर्न लॉन्ग टर्म में ही मिलता है पर यदि आपको टेक्निकल की जानकारी हो तो आप काम समयमेभी अच्छा रिटर्न्स मिलसकते हे, यह बात निवेशकों को समझनी जरुरी है।

Artificial intelligence से जुड़े यह 3 शेयर जो आगे चलकर शार्ट टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

01) HAPPIEST MIND TECHNOLOGY LIMITED – हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड ये कंपनी एक नेक्स्ट जेनरेशन IT आईटी सॉल्यूशन और सर्विसेज प्रोवाइड करने वली कंपनी है। ये कंपनी एनालिटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड सर्विसेस, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर की सर्विसेज अपने कस्टमर को देती है। अभी बात करे तो इस स्टॉक की प्राइस मार्किट में 839.60 के आसपास है इसमें आगे के शार्ट कब में बढ़िया प्रॉफिट मिल सकता है।

02 ) AFFLE INDIA LIMITED – एफल इंडिया लिमिटेड कंपनी ये एक भारत की सबसे अच्छी ग्लोबल टेक्नोलॉजी की कंपनी है। इस कमी द्वारा कंपनी कंज्यूमर प्लेटफार्म, इंटरप्राइजेज प्लेटफार्म और एप डेवलपमेंट जैसी सर्विस अपने कस्टमर को प्रोवाइड करने का काम करती है। पिछले समय की बात करे तो इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को लगभग 600 परसेंट जैसा बम्पर रिटर्न दिया है। अभी इस शेयर की कीमत 1125.05 है पर आने वाले समयमे ये भी स्टॉक आपको शॉट और लोंगटर्म में अच्छा रिटर्न देने के काबिल है।

2)ZENSAR LIMITED जेंसर लिमिटेड यह कंपनी उच्चा विकास वाली कंपनी के लिए डिजिटल उत्पादों और संकल्पना, डिज़ाइन,इंजीनियर ये सब सर्विसेज प्रोवाइड करती है। अभी के समय में शेयर की प्राइस आल टाइम हाई के अराउंड लगभग 532.30 है। मार्किट ने इस प्राइस को ब्रेकआउट करनेके बाद रेटेस्ट भी किया अब इसमें शार्ट टर्म में भी अच्छा रिटर्न्स हमें देखने को मिल सकता है।

शेयर मार्किट में ये Artificial intelligence के 3 स्टॉक, तेज़ी में निवेशकों को शार्ट समय में कर सकते हैं मालामाल;

फ्री में UPSTOX का डिमैट अकाउंट ओपन कर करे

Disclaimer – याद रखना बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है, इसलिए आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही बाजार में निवेश करें https://www.bharatblog24.com/ हमारी तरफ से कोई भी निवेश की राय नहीं देते धन्यवाद।

Leave a Comment