TATA ग्रुप के दो पेनी शेयर आने वाले समय में देख सकते हैं जोरदार रिटर्न्स

पिछले एक साल में Tata group के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न्स बनाकर दीये है और टाटा ग्रुप की शेयरों में यह तेज़ी अभी भी जारी है। हर कोई निवेशक चाहता कि कम समय में ज़ोरदार रिटर्न कमाया जाए लेकिन कम समय में ज़ोरदार रिटर्न कमाने के लिए पहली शेयरों में निवेश करना सबसे उचित माना जाता है अगर आप बेनी शेयरों में निवेश करते हैं तो आपको कम समय में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है ऐसे ही टाटा ग्रुप के 2 शेयर जो आने वाले समय में मल्टीबेगर होने की ताक़त रखते है। ऐसे में आप इन दो टाटा ग्रुप के पेनी शेयर में निवेश कर के कम समय में ज़ोरदार रिटर्न्स कमा सकते है। (Tata Group penny stocks)

01) Tayo rolls

यह कंपनी भारत का सबसे बड़ा रोल उत्पादक और प्रमुख एक की ग्रोथ संयत्रों स्टील रोलिंग व्यावसायिक क्षेत्र में काम करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनियों में से एक है। कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 102 करोड़ रुपया का है। पिछले एक साल में कम्पनी ने निवेशकों को 50 पर्सेंट के रिटर्न्स दी है। आने वाले समय में कम्पनी अपने निवेशकों को दुखड़ा रिटर्न्स दे सकती है।

02) Tata teleservice

Tata Group TTML टाटा टेली सर्विस यह टाटा ग्रुप की दूरसंचार क्षेत्र में व्यावसायिक करने वाली कंपनी है कंपनी का बिज़नेस मुख्य रूप से महाराष्ट्र और गोवा राज्यों में स्थापित है। कंपनी का शेयर आज के समय में लगभग 89 रुपये के आस पास trade कर रहा है।

टाटा टेली सर्विस कंपनी का मार्केट कैपिटल 70, हज़ार करोड़ रुपये का है कंपनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 52 पर्सेंट के रिटर्न्स बनाकर दिए है।

शेयरहोल्डिंग की बात करें तो लगभग 74 पर्सेंट शेयर प्रोमोटर के पास है वही 23 पर्सेंट शेयर पब्लिक के पास है आने वाले समय में टाटा ग्रुप की यह दो शेयर अपने निवेशकों को बंपर मोटा मुनाफ़ा बनाकर दे सकते हैं ।

यह भी पडे = Share Market इन तीन शेयर पर रखे नजर, यह शार्ट टर्म में करेंगे मालामाल!

Leave a Comment